वानी

Add To collaction

आर्यन- इश्क़ की अनोखी दास्तां चैप्टर 21

आर्यन 21

                जीनी गायब है 

अब तक अपने पढ़ा जीनी आर्यन से कहती है की उसे उसकी जरूरत नहीं है आर्यन बताता है की जिनिनुस्की ज़रूरत नहिं जुनून है रणधीर कर्मवीर जी को बताता है की वो जल्द ही जीनी को ले आयेगा तभी श्लोक जी कहते हैं की उसे क्या लगता है की वो जीनी को।ले आयेगा और वो लाने देगा रणधीर वहां से किसी को कॉल करते हुए निकल जाता है


अब आगे

शूटिंग एरिया में सब तैयारी हो गई थी, और शूटिंग स्टार्ट भी होगइ थी आर्यन के केबिन में

आर्यन बैठा कुछ काम कर रहा था ,तभी नील उसके पास आता है और उसकी तरफ फाइल बढ़ा देता है , आर्यन उस फाइल को देखता है तो इसके चेहरे पर एक तिरछी मुस्कान आ जाति है

वो नील को देखता है फिर कहता है " उस वकील का कुछ पता चला " नील कहता है "5 साल पहले उसे मार दिया गया है ,अब इस बात का सबूत किसी के पास नहीं है , मैं फिर भी पता लगाने की कोशिश करता हूं ,अगर कहीं से कुछ पता चल जाए"

आर्यन कुछ सोचते हुए कहता है "सबूत नहीं है तो जिंदा करो ,या फिर कानून को खरीद लो , लेकिन मुझे सब कुछ चाहिए"

नील हां में सिर हिला कर वहां से चला जाता है ,आर्यन किसी को कॉल करने लगता है

शूटिंग करते करते शाम के चार बज गए थे, तभी कैमरामैन कहता है "मैं दूसरा कैमरा लेकर आता हूं" और वहां से चला जाता है , बाकी सारे लोग भी इधर उधर चले जाते हैं रोज़ी कुछ ढूंढ रही थी,तभी वहां एक आदमी आता है जो वहीं काम करता था और रोज़ी से कहता है

"मैम आपकी फाइल सर के केबिन में है," रोज़ी उस तरफ़ बढ़ जाती है , जीनी मेकअप रूम में जाती है तो वो भी खाली था ,जीनी इधर उधर देखती है , वहां इतनी शांति देख उसे घबराहट हो रही थी,वो जैसे ही पलटती है

एक आदमी उसके चेहरे पर कुछ स्प्रे करता है,जिसके कारण वो बेहोश हो जाती है, वो आदमी जीनी को उठाकर कंपनी से बाहर चला जाता है

रोज़ी केबिन में आती है ,और आर्यन से कहती है "मिस्टर खन्ना वो फाइल मेरी यहां है"

आर्यन उसे तिरछी नजर से देखते हुए कहता है "आपकी फाइल यहां क्या कर रही है" रोज़ी कुछ सोचते हुए कहती है "पता नहीं आज क्या हुआ है , मेरी फाइल आपके केबिन में है,कैमरा खराब होगया इतने साल में पहली बार,और तो और टीम में सबके साथ कुछ ना कुछ हुआ है, पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है ,जैसे कोई है जो हमें वहां से हटाना चाहता है"

आर्यन काम करते हुए कहता है "आप ज्यादा सोच रही हैं मिस रोज़ी" रोज़ी कुछ सोचते हुए थोड़ा परेशानी से कहती है "नही मिस्टर खन्ना कुछ तो गड़बड़ है औरत का सिक्स सेंस गलत नहीं हो सकता,में यहां तबसे हूं जबसे ये कंपनी है,जब इसमें कुछ नहीं था तब भी जो था जितना था उसमे कभी कोई खराबी या गाबड़ी नही हुई,फिर आज अचानक कुछ तो है जो दिखाई नही दे रहा"

रोज़ी अचानक कहती है "कहीं जीनी के साथ कुछ" वो अपनी बात अधूरी छोड़ देती है ,लेकिन उसकी बात आर्यन के दिमाग में बैठ जाति है वो भागता हुआ शूटिंग एरिया की तरफ जाता है और उसी के पीछे रोज़ी और नील भी आ जाते हैं

आर्यन जीनी को ढूंढने लगता है लेकिन जीनी का कोई जवाब नहीं आता आर्यन एकदम से परेशान हो जाता है और कुछ देर वहीं खामोश रहता है फिर जीनी को कॉल करता है तो उसका फोन वही टेबल पर रखा था

आर्यन जीनी के फोन को लगातार घूरे जा रहा था,वो जीनी का फोन अपने जेब में डालता है और रोज़ी से कहता है "उसके सीन को आगे बढ़ा दो और शूटिंग रोकने की जरूरत नहीं है"

रोज़ी आर्यन की बात उसे कुछ पल देखती है फिर कहती है "जीनी गायब है ,और आपको शूटिंग की चिंता है"

आर्यन रोज़ी को कुछ पल देखता है फिर कहता है "वो मेरी है , मुझे उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है ,तुम शूटिंग की फिक्र करो उसकी नहीं ,उसे मैं लेकर आता हूं"

इतना कहकर आर्यन वहां से चला जाता है, रोज़ी बस उसकी बातों में उलझ कर रह जाती है........

आर्यन बाहर आता है और नील से जेट तैयार करने को कहता है..करीब एक घंटे बाद वो लोग वहां से निकल जाते हैं


गंगानगर

एक आदमी जीनी को कमरे में लाकर लिटा देता है और पीछे हो जाता है

रणधीर वहीं खड़ा जीनी को घूर रहा था , वो आदमी जीनी को एक इंजेक्शन देता है जिससे वो होश में आ जाति है ,उसका सिर भरी हो रहा था धीरे धीरे वो पूरे होश में आती है ,तो अपने सामने खड़े शक्स को देख एकदम से बेड से खड़ी हो जाती है और अपनी नम आंखों से उसे देखने लगती है

तभी रणधीर एक तिरछी मुस्कान के साथ कहता है "क्या हुआ पहचाना नहीं क्या"

जीनी डर से कांप जाती है और उसे देखते हुए कहती है "त... ता... ता.... ताऊसा..... ताउसा..... प्लीज़ मुझे जाने दीजिए" रणधीर दुखी होने का नाटक करते हुए कहता है "अरे ये क्या, हम इतने सालों बाद मिल रहे हैं , हमसे गले लगने की बजाय तुम जाने की बात कर रही हो"

जीनी अपने हाथ जोड़ते हुए कहती है "मुझे नहीं मिलना प्लीज़ मुझे जाने दीजिए , मैने कुछ नहीं किया है"

रणधीर इस बार गुस्से में कहता है "क्या कहा तुमने कुछ नहीं बिगाड़ा,तुम्हारी वजह से आज सबका ये हाल है,सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी वजह से"

जीनी रोते हुए वहीं बैठ जाति है और अपना चेहरा अपने हाथों में छुपाते हुए कहती है "मैने कुछ नहीं किया मुझे जाने दीजिए प्लीज़ मुझे जाने दीजिए"

रणधीर उसे बालों से पकड़ कर उठाता है और बेड पर धक्का दे देता है और घूरते हुए कहता है .....

"तुम जानना चाहती हो ना की तुमने किया क्या है ,तो ठीक है हम तुम्हे बताते हैं की तुमने किया क्या है .........

तू सिर्फ इंसान नहीं ज़िद है मेरा तुझे पाना जुनून है मेरा

तुझे दर्द में देखें तो देखें कैसे तुझे दर्द में देखना दर्द है मेरा

क्या करेगा रणधीर जीनी के साथ? क्या आर्यन जीनी को बचा पाएगा ? क्या जीनी यहां से निकल पाएगी ? क्या ये जीनी और आर्यन की मोहब्बत का ये अखरी सफर है? क्या मोड़ लेने वाली है कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी आर्यन इश्क की अनोखी दास्तां

मिलते हैं अगले चैप्टर में तब तक के लिए टाटा

.........वानी........

   15
3 Comments

Abhinav ji

16-May-2023 07:18 AM

Nice

Reply

Milind salve

16-May-2023 06:49 AM

शब्दों में अशुद्धियां दिख रही है और क्या बोला जा रहा है उसे समझने में कुछ समय लग रहा है, पूर्ण विराम और अर्द्धविराम जगह पर नहीं है बाकी आपने बहुत ही अच्छा धारावाहिक का यह भाग लिखा है 👏👌👍🏼

Reply